तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पहली हिंदी फिल्म के लिए उन्होंने बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से हाथ मिलाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को लेकर तैयारी अभी शुरूआती स्टेज में हैं। एक बार जब सभी चीजें तय हो जाएंगी, तब इसका आधिकारिक एलान किया जाएगा। जूनियर एनटीआर पहले ‘सालार’ फेम प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही एक अनाम फिल्म पूरी करेंगे। उसके बाद वे संजय लीला भंसाली के साथ बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में लग जाएंगे। अन्य फिल्मों की बात करें तो एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही उनकी ‘आरआरआर’ इसी साल रिलीज होगी।