बेलारूस में सरकार विरोधी पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए यात्री विमान हुआ ‘हाइजैक’ 

 ब्रसेल्स 
बेलारूस ने एक सरकार विरोधी पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए लड़ाकू विमान भेज दिए। दरअसल, यह पत्रकार यात्री विमान से ग्रीस से लिथुआनिया जा रहा था लेकिन इसी दौरान विमान को जबरन बेलारूस के मिंस्क में उतारा गया और फिर पत्रकार और उनकी प्रेमिका दोनों को पकड़ा गया। खबरों के मुताबिक, यह सब बेलारूस के राष्ट्रपति के आदेश के बाद हुआ। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है फ्लाइट को जबरदस्ती डाइवर्ट करने के लिए बेलारूस की तरफ से MIG-29 फाइटर जेट को भेजा गया था।

हालांकि, बेलारूस की इस कार्रवाई की पश्चिमी देशों ने आलोचना की है। यूरोपीय देशों ने बेलारूस की इस कार्रवाई को एक 'आतंकी' घटना बताया है। यूरोपियन यूनियन ने इस घटना के बाद बेलारूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं और उड़ानें भी बंद करने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं अब बेलारूस की एयरलाइन कंपनियां यूरोपियन एयरस्पेस और एयरपोर्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी। 26 वर्षीय पत्रकार रोमन प्रोतसेविच रयान एयर के यात्री विमान से लिथुआनिया जा रहे थे। लेकिन बेलारूस ने फ्लाइट को जबरन राजधानी मिंस्क में लैंड कराया और पत्रकार को गिरफ्तार किया। आखिरकार, विमान छह घंटे की देरी से अपने गंतव्य स्थान यानी लिथुआनिया पहुंचा।