शिवपुरी
लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर शिवपुरी जिले के बेराढ़ क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों से अवगत कराया। धाकड़ ने उनके विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ क्षेत्र में ग्राम हर्रई, बरखेड़ी, अकुरनी, चिलपई, रायपुर और कुपबाड़ा ग्राम से बाढ़ पीड़ितों को बाहर निकालने के लिये सेना, एनडीआरएफ और हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध मुख्यमंत्री चौहान से किया। मुख्यमंत्री द्वारा विशेष संज्ञान लेते हुए तीन हेलीकॉप्टर एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
राज्य मंत्री धाकड़ ने राहत आयुक्त को तुरंत राहत सामग्री मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम हर्रई और बरखेड़ी पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गये हैं, वहाँ के निवासियों को सेना, एनडीआरएफ की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। इन सभी स्थानों पर बाढ़ पीढ़ित परिवारों के लिये भोजन, दवाई, कपड़ों की व्यवस्था की गई है। मंत्री धाकड़ द्वारा स्वयं भी राहत सामग्री और भोजन पहुँचाया जा रहा है।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने भी बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली
लोक निर्माण राज्य मंत्री धाकड़ ने बताया कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पोहरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति के संबंध में उनसे विस्तार से चर्चा की है। सिंधिया ने भी बाढ़ राहत कार्यों को युद्ध-स्तर पर चलाने तथा लगातार निगरानी के लिये कहा है।














