नई दिल्ली
तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लिश महिला टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। केट क्रॉस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। टीम इंडिया से मिले 222 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर बेहद आसानी से हासिल कर लिया। टीम की ओर से सोफिया डंकले ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की तरफ से मिताली राज ने कप्तानी पारी खेलते हुए 59 रन बनाए।
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टैमी ब्यूमोंट महज 10 रन बनाकर झूलन गोस्वामी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुईं। इसके बाद कप्तान हीथर नाइट भी कुछ खास नहीं रह सकीं और 10 रन बनाकर पवेलियन लौटी। सलामी बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड 42 रन बनाने के बाद शीखा पांडे का शिकार बनीं। 133 के स्कोर पर एमी जोन्स (28) के आउट होने के बाद इंग्लैंड की हालत खस्ता नजर नहीं आ रही थी, लेकिन सोफिया डंकले और कैथरीन ब्रंट ने इसके बाद टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और छठे विकेट के लिए 92 रनों की अट्टू साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। भारत की तरफ से पूनम यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।