बृहस्पत सिंह को छोड़ 89 विधायकों को लगा कोरोना वैक्सीन

रायपुर
रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह को छोड़कर सभी 89 विधायकों ने कोरोना का वैक्सीन लगवा चुके हैं। बृहस्पत सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे इसलिए उन्होंने वैक्सीन की डोज नहीं लगवाए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि जो विधायक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे वे सदन की कार्रवाई में भाग नहीं ले सकेंगे। पिछले सत्र में कई विधायक कोरोना की चपेट में आ गए थे। यही वजह है कि इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सिर्फ तीन मंत्री मोहम्मद अकबर, जयसिंह अग्रवाल, और रूद्रकुमार गुरू को एक डोज ही लग पाया है, ये तीनों भी पॉजिटिव हो गए थे। बलरामपुर-रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे, और वे अभी उबरे हैं। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अभी उनकी अवधि पूरी नहीं हो पाई है, इसलिए कोरोना वैक्सीन का डोज नहीं लगवा पाए हैं। कोरोना से उबरने के तीन महीने बाद ही वे वैक्सीन लगवा सकते हैं।