बूंदाबांदी से होगी दिल्ली में जून महीने की शुरुआत, 40 डिग्री के नीचे रहेगा तापमान

 नई दिल्ली 
राजधानी दिल्ली में अभी लोगों को तेज गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से जून महीने की शुरुआत भी हल्की बूंदाबांदी के साथ हो सकती है। इससे तापमान आमतौर पर 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बुधवार की सुबह से ही तेज चमकीला सूरज निकला रहा। दिन के समय धूप भी तेज रही। लेकिन, पिछले दिनों हुई बरसात के असर से अभी भी गर्मी असहनीय स्तर पर नहीं है और तापमान सामान्य नीचे बना हुआ है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। जबकि, न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री कम है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार के दिन दिन भर आसमान साफ रहेगा। इसके चलते तापमान में थोड़ा इजाफा हो सकता है। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है। लेकिन, इसके बाद तापमान आमतौर पर 40 डिग्री से नीचे बना रहेगा। अगले सोमवार से देश के उत्तरी हिस्से में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। इसका असर दिल्ली तक दिखने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार के दिन इसके चलते गरज-चमक देखने को मिलेगी जबकि मंगलवार यानी एक जून को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे गर्मी से राहत का दौर बना रहेगा।

वहीं, मौसम की अलग-अलग गतिविधियों के चलते दिल्ली की हवा अपेक्षाकृत साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 149 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सफर का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता सूचकांक इसी के आसपास बना रहेगा।