जांजगीर चांपा
जिले के चांपा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सिवनी निवासी बुनकर नेतराम देवांगन के पुत्र भूपेन्द्र देवांगन ने अपने कठिन परिश्रम से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए सहायक प्राध्यापक (भौतिक शास्त्र) में चयन होकर सफलता अर्जित की है। जहाँ भूपेन्द्र देवांगन के सहायक प्राध्यापक के रूप में चयन होने पर पूरे अंचल में हर्ष का माहौल है, वहीं इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अगर कड़ी मेहनत की जाए एवं परिवार सहित सहयोगियों का हमेशा प्रोत्साहन मिले तो ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राएं भी सफलता अर्जित कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि भूपेन्द्र ने अपनी पूरी स्कूली शिक्षा ग्राम के शासकीय विद्यालय से पूरी की तथा उच्च शिक्षा बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से पूरा किया, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के दौरान ही वर्ष 2016 इन्होंने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में समर रिसर्च प्रोजेक्ट किया। भौतिक शास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने के पश्चात् 2 बार सीजी-सेट एवं 2 बार गेट परीक्षा उत्तीर्ण किये। वर्तमान में भूपेन्द्र देवांगन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में पीएचडी कर रहें हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता पिता, अपने मित्रों एवं सहयोगियों को दिया।














