बुढापारा दशहरा उत्सव का भूमि पूजन किया गया

रायपुर

बुढापारा दशहरा उत्सव समिति की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सप्रे शाला मैदान में रावण दहन, निशुल्क पतंगबाजी, व रामलीला का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है ।

इसी कड़ी मे आज दिनांक 30-09-2022 पंचमी के दिन प्रातः 10 बजे भूमि पूजन  “सुशील सन्नी अग्रवाल” छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष के द्वारा किया गया इस अवसर पर वॉर्ड के वरिष्ठ  राम गवली,  नेताजी राव,  दशहरा उत्सव समिति के राम भाऊ लक्ष्मण गवली,  नवीन चंद्राकर , उपेंद्र भाई ,महावीर भाई राजू भाई मनोज भाई सागर भाई सचिन भाई संजू भाई राजेश भाई, अजय भाई सहित वॉर्ड के गणमान्य सदस्य की उपस्थिति रहे । उक्त जानकारी समिति के कमलेश नथवानी के द्वारा दी गई ।