भोपाल
प्रदेश के दो दर्जन सरकारी लॉ कॉलेज बॉर काउंसिल आॅफ इंडिया (बीसीआई) के मापदंडों को पूरा नहीं कर रहे हैं। इसके चलते शासन ने स्वयं ही उक्त कालेजों में ताले लगा दिये हैं। इसलिए आगामी सत्र 2021-22 की काउंसलिंग में उक्त कालेजों को शामिल नहीं किया जाएगा। इससे प्रदेश में 1200 सीटों पर प्रवेश नहीं दिये जाएंगे। अब सूबे में एक दर्जन जिलों में एक-एक सरकारी और दस जिलों में बारह निजी लॉ कॉलेज शेष रह गये हैं, जिनकी सीटों प्रवेश लेने विद्यार्थियों को ज्यादा मशक्कत करना होगी।
बीसीआई ने लॉ कालेज में संचालित कोर्स बीएएलएलबी, एलएलबी और एलएलएम के मापदंड तय किए है। अब एलएलएम संचालित करने भी बीसीआई की मंजूरी अनिवार्य हो गई है। कालेजों में व्याख्याताओं की नियुक्ति प्रति छात्र संख्या के हिसाब से होना है। विषय विशेषज्ञों की भी नियुक्ति कोर्स के अनुसार है। इसके साथ पर्याप्त संख्या में कक्षाएं, लॉ कोर्स से जुड़ी पुस्तकों की एक विधिवत लाइब्रेरी जैसी कई सुविधाएं अनिवार्य हैं। दो दर्जन सरकारी लॉ कालेजों ने बीसीआई के मापदंडों को नजरअंदाज कर दिया। लॉ कालेज के संचालन के लिए जरुरी शर्ते पूरी नहीं करने पर बीसीआई ने बीस लॉ कालेजों की मान्यता समाप्त कर दी है। इससे दो दर्जन लॉ कालेजों को शासन को बंद कर उनमें ताले लगाना पडे हैं। इसका असर उनकी 1200 सीटों पर पडा है, जो काउसंलिंग में शामिल नहीं होंगी।
स्टाफ होगा स्थानांतरित
लॉ कालेज बंद होने से यहां पदस्थ स्टाफ को दूसरे कालेजों में स्थानांतरित किया जाएगा। यहां तक उनका फर्नीचर भी दूसरे कालेजों को मुहैया कराया जाएगा। उनके भवन को शासन अधिग्रहित कर दूसरे कार्यालयों में तब्दील करेगी। इससे शासन को बीस कालेजों के बंद होने से ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पडेगा।
यहां लगे कालेजों में ताले
राजगढ़, भिंड, ग्वालियर, नरसिंहपुर, उज्जैन, होशंगाबाद, सीहोर, शिवपुरी, मंडला, बालाघाट, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, बैतूल, रायसेन, हरदा, सीधी, सागर और श्योपुर का लॉ कालेज बंद कर दिए गए है।
यहां संचालित होंगे कालेज
मुरैना, छिंदवाड़ा, देवास, गुना, सिवनी, अशोकनगर, दतिया, शाजापुर, टीकमगढ़, खरगौन, भोपाल, रीवा, इंदौर जिले शामिल है।इसके अलावा दस जिलों में बारह अशासकीय विधि महाविद्यालय भी बार बाउंसिल की शर्ते पूरी होंने के कारण संचालित हो पा रहे है। इनमें जबलपुर में तीन और नीमच, शहडोल, उज्जैन, सतना, बुरहानपुर, दमोह, बैतूल, ग्वालियर, सिवनी जिले में एक-एक लॉ कालेज शामिल है।