बीकानेर में निजी कॉलेज के बाबू व प्रिंसिपल छात्रों से 10 हजार रुपए अतिरिक्त मांग करते 

बीकानेर
निजी कॉलेजों में ​कथित तौर पर अवैध रूप से फीस वसूली के खिलाफ राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीकानेर में पहली बार किसी निजी कॉलेज की ओर से अवैध फीस वसूली के खिलाफ ACB ने ट्रेप की कार्रवाई की है।

एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि एमएन कॉलेज ऑफ नर्सिंग अपने स्टूडेंट्स से तय फीस से दस हजार रुपए अतिरिक्त वसूल रहा था। इस पर कॉलेज के एक स्टूडेंट ने ACB को शिकायत दर्ज करवाई थी। छात्र ने रिपोर्ट में बताया था कि कॉलेज का बाबू मनीष बड़गुर्जर सभी छात्रों से 10 हजार रुपए अतिरिक्त मांग रहा है और दस हजार रुपए नहीं देने पर प्रेक्टिकल एग्जाम में नहीं बैठने देने और मूल परीक्षा के फार्म भी नहीं भरने देने की धमकी दे रहा है।

शिकायत को लेकर ACB द्वारा भौतिक सत्यापन करवाया गया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इस पर एसीबी टीम ने जयपुर-जोधपुर बाइपास पर MN नर्सिंग कॉलेज के बाबू मनीष बड़गुर्जर को छात्र से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इसके बाद टीम ने कॉलेज के प्रिंसिपल अनीस अली पुत्र कासिम अली को भी गिरफ्तार कर लिया गया। प्रिंसिपल अनीस अली व बाबू मनीष बड़गुर्जर के घर व बैंक खातों की तलाशी ली जा रही है।