रायपुर,
भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर के लिए एक और गर्व का क्षण, 20 छात्र छात्राओं का चयन कैंपस सिलेक्शन में हुआ है। एक्स्ट्रा मार्क्स के द्वारा आयोजित केंपस ड्राइव में छह लाख वार्षिक पैकेज के लिए सातवें सेमेस्टर के सिविल, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक एंड ई.ई.ई ब्रांच के 20 छात्रों का चयन हुआ है इस शानदार उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ टी रामा राव ने कहा कि सातवें सेमेस्टर की शुरुआत में छात्रों की इस उपलब्धि बड़े ही खुशी का क्षण है और यह अनुभव उनके भविष्य में काफी मददगार साबित होगा ।

उन्होंने पूरे प्लेसमेंट टीम को इस सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई दी |बीआईटी रायपुर में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल सभी शाखाओं को समान अवसर प्रदान करता है हाल ही में जायसवाल निको और अन्य औद्योगिक संस्थाओं के द्वारा कैंपस ड्राइव में अच्छी संख्या में छात्रों का चयन किया गया। सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
 
            

