बिहार में खत्म होने वाला है कोरोना का कहर! सभी जिलों में मिले 50 से कम नए मरीज, 

 पटना 
बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद से ही कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। ताजा आंकड़े इस बात की ओर संकेत करते हैं कि राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर खत्म होने वाला है। राज्य में शुक्रवार को 566 नए संक्रमितों की पहचान हुई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,10,119 सैंपल की जांच की गई। 

राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 0.51 फीसदी हो गई है। एक दिन पूर्व राज्य में 551 नए कोरोना संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 0.51 फीसदी थी। राज्य में 1099 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि 14 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई।