पटना
बीपीएससी 66वीं प्रतियोगिता परीक्षा से राज्य में 691 पदों पर नियुक्ति के लिए होनी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता की मुख्य परीक्षा के फॉर्म भरे जा चुके हैं। परीक्षा अगस्त में ली जाएगी। स्थिति सामान्य होने और स्कूल कॉलेज खुलते ही परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। आयोग के संयुक्त सचिव और सह परीक्षा नियंत्रक अमरेद्र कुमार ने बताया कि आयोग में करीब 50 से अधिक पदाधिकारी और कर्मी संक्रमित हो गए थे।
इसके बाद भी बीपीएससी 65वीं परीक्षा का रिजल्ट समय पर जारी कर दिया गया। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10-05-2021 तक करने थे जिसे बढ़ाकर अब 15-06-2021 से 22-06-2021 तक कर दिया गया था। आवेदन के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया था।