बिलासपुर
पिछले कुछ दिनों से उन्हें सर्दी खांसी था। जिसके बाद उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था। जिसमे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। नगर निगम उपचुनावो में लगातार दौरे के बाद एडिशनल एसपी उमेश कश्यप की तबियत खराब हुई थी। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एडिशनल एसपी उमेश कश्यप होम आइसोलेशन में चले गए है।
उनकी पत्नी दीपमाला कश्यप भी एडिशनल एसपी के पद पर आईजी ऑफिस बिलासपुर में पदस्थ है। एडिशनल एसपी के संक्रमित होने के बाद अब उनके संपर्क में आये अन्य पुलिसकर्मियों की भी टेस्टिंग कराई जाएगी।
बता दें, मंगलवार को बिलासपुर में 9 मरीज मिले है। इसी के साथ बिलासपुर में टोटल संक्रमितों की संख्या 48 हो गई है।
सबसे ज्यादा रायगढ़ 14, जांजगीर चांपा 14, रायपुर में 13 और दुर्ग में 7 मरीज मिले है।
टोटल 69 संक्रमित मरीज प्रदेश में मंगलवार को पाए गए थे। साथ ही दो संक्रमित दुर्ग में एक और कोरबा में एक की मौत कोरोना के चलते हुई थी