बिग बॉस ओटीटी’ के बाद नेशनल जियोग्राफिक के Your Lens में दिखेंगे करण जौहर…फोटोग्राफर्स के लिए मौका…कैसे लें भाग..

नेशनल जियोग्राफिक अब ‘योर लेंस’ नामक अपने नए शो के साथ

मुंबई. 

करण जौहर (Karan Johar) का नाम उन सितारों में शुमार है, जो किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों करण जौहर (Karan Johar), बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को लेकर चर्चा में हैं, हालांकि इसके अलावा करण अब ‘योर लेंस’ (Your Lens) को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

नेशनल जियोग्राफिक अब ‘योर लेंस’ Your Lens नामक अपने नए शो के साथ फोटोग्राफी की कला को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। भारतीय फिल्म निर्देशक करण जौहर को शामिल करके यह ब्रांड अपने प्रशंसकों के लिए एक प्लैटफॉर्म मुहैया कर रहा है। इस माध्यम से प्रशंसकों को अपनी-अपनी सर्वश्रेष्‍ठ तस्‍वीरें शेयर करने और भारत में नेशनल जियोग्राफिक के विभिन्न प्लैटफॉर्म्स – टेलीविज़न चैनल, सोशल मीडिया और विशेष रूप से तैयार वेबसाइट, www.nationalgeographicyourlens.in पर प्रदर्शित होने के लिए उत्साहित किया जा रहा है।

your lens
नेशनल जियोग्राफिक अब ‘योर लेंस’ नामक अपने नए शो के साथ

फोटोग्राफर्स के लिए मौका

ये बात तो हम सभी समझे हैं कि हर तस्वीर अपने आप में एक इमोशन रखती है, इसके साथ ही फोटोज आपको आगे बढ़ने की, आपको प्रेरित करने की, और आपके दिल को छूने की भी ताकत भी रखती है।  नेशनल जियोग्राफिक के स्थापित खोजकर्ताओं द्वारा प्रविष्टियों का आंकलन किया जाएगा। इनमें प्रसेनजीत यादव, दीप्ति अस्थाना और पॉलोमी बासु जैसी देश के कुछ सर्वाधिक प्रसिद्ध फोटोग्राफर भी सम्मिलित हैं, जो अक्टूबर 2021 से आरम्भ होने वाले प्रदर्शन में प्रदर्शित की जाने योग्य तस्वीरों का चुनाव करेंगे। विस्मयकारी भूदृश्यों, प्रभावशाली वन्य जीवन, रोमांचक कारनामे, उत्साही त्योहारों, लोगों और आकृतियों तथा अन्य जैसे विभिन्न विषयवस्तुओं (थीम्स) से जुड़ी सर्वोत्तम तस्वीरों को भारत में नेशनल जियोग्राफिक टेलीविज़न चैनल, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर प्रदर्शित किया जाएगा।

करण का क्या है कहना

इस बारे में करण जौहर ने कहा, ‘नेशनल जियोग्राफिक एक ब्रांड के रूप में सचमुच आइकॉनिक है और मैं विश्व के साथ साझा किये गए उनके असाधारण और अद्भुत विजुअल्स का हमेशा से प्रशंसक रहा हूं, जो लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। खुद एक फिल्म निर्माता होने के नाते मेरा मानना है कि चित्र में आपकी आत्मा को अभिभूत करने और ढेरों इमोशंस को अभिव्यक्त करने की शक्ति होती है। योर लेंस का आधार बेहद शानदार है, जैसा कि यह हर किसी को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने और नेशनल जियोग्राफिक जैसे शानदार प्लैटफॉर्म पर प्रदर्शित होने का अवसर प्रदान करता है।’

कैसे लें भाग:

1.www.nationalgeographicyourlens.in देखें।

2. नाम, ईमेल ऐड्रेस, जन्म का साल, शहर और देश जैसे बुनियादी विवरण दर्ज करें।

3. यह हो जाने के बाद प्रतिभागियों से विविध विषयवस्तुओं (थीम्स), जैसे कि अद्भुत जलीय जीवन (स्टनिंग अक्वैटिक लाइफ), भव्य पेड़-पौधे (गॉर्जियस फ्लोरा), शानदार हवाई दृश्य (स्पेक्टैक्युलर एरियल व्यूज) और प्रभावशाली वन्य जीवन (मैजेस्टिक वाइल्डलाइफ) आदि से चुनने को कहा जाएगा। प्रतिभागी एक तस्वीर जमा करने के लिए अनेक विषयवस्तुओं का चुनाव कर सकते हैं।

4. टैग्स जोड़ कर और तस्वीर के पीछे की प्रेरक कहानी तथा इमोशंस को शेयर करके अपना नॉमिनेशन क्लोज करें।

5. प्रतिभागी पाँच तस्‍वीरें या वीडियो शेयर कर सकते हैं।

6. चयनित तस्वीरों को भारत में नेशनल जियोग्राफिक टेलीविज़न चैनल पर, भारत में नेशनल जियोग्राफिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और वेबसाइट www.nationalgeographicyourlens.in पर प्रदर्शित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here