बाढ़ राहत केन्द्रों पर लगाये राहत केन्द्र प्रभारी दल

मुरैना
जिले में चंबल-क्वारी नदी में बाढ़ आने से गांव, मजरे, टोले प्रभावित हुये है, इन गांवों में कलेक्टरबी.कार्तिकेयन की पहल पर 32 बाढ़ राहत केन्द्र एवं राहत केन्द्र प्रभारी नियुक्त किये है।           
    
जानकारी के अनुसार विकासखण्ड पोरसा के ग्राम रायपुर खुर्द के लिये पीसीओ सर्वश्री मोहर सिंह को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 9485524492 है। भदावली के लिये छोटे सिंह का मोबाइल नंबर 9755287488, उसेद के लिये हाकिम सिंह का मोबाइल नंबर 9826884072, रतनबसई के लिये बनवारी लाल डण्डोतिया का मोबाइल नंबर 9302526760 को तैनात किया गया है।    
    
विकासखण्ड अम्बाह के ग्राम कुथियाना, वीलपुर के लिये पीसीओ सुरेन्द्र सेनी को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 9926745772 है, मलबसई, आरोली, गूंज, खिरेंटा के लिये हेमसिंह गुर्जर का मोबाइल नंबर 9174256254, जोंहा के लिये पूजाराम राठौर का मोबाइल नंबर 7566650804, गोपी, खड़ियाबीहड़ के लिये श्रीचन्द्र माहौर का मोबाइल नंबर 9926216482 है।                                    
    
विकासखण्ड मुरैना के ग्राम गड़ौरा-नदुआपुरा, भानपुर के लिये पंचायत अधिकारी रामदास को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 7999368534 है।  
    
विकासखण्ड पहाडगढ़ के ग्राम खिटोरा, सरसेनी, सुखपुरा, तिलावली, सेंथरी, ताजपुर, के लिये पीसीओ रघुनन्द माहौर को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 8770718498 है। सिंगरोली, तिन्दोखर, बृजगढ़ी, चिन्नोनी चंबल, उत्तमपुरा, बर्रेन्ड के लिये रूस्तम सिंह को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 8319383221 है। रसोधनाहार के लिये आरके राजपूत को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 9926225836 है।    
    
सबलगढ़ विकासखण्ड के ग्राम बटेश्वरा के लिये रामप्रकाश धाकड़ को नियुक्त किया है, कढ़ावना के लिये अशोक शर्मा को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 9407459174 है। ग्रामीणजन अपनी समस्या राहत केन्द्र प्रभारियों को अवगत करावें।