नई दिल्ली
तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 18 रनों से हराया। बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। टीम की ओर से नताली सीवर और एमी जोन्स ने आतिशी पारी खेली, सीवर ने 55 तो जोन्स ने 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 178 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 8.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 54 रन बना लिए थे कि तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दी और डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन 17 गेंदों पर 29 रन बनाने के बाद वह नताली सीवर की गेंद पर कैच थमा बैठीं। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुईं। हरलीन देओल हर रन के लिए संघर्ष करती दिखाई दीं और 24 गेंद खेलने के बाद 17 रन ही बनाकर नॉटआउट रहीं। बारिश आने के समय पर हरलीन के साथ क्रीज पर दीप्ति शर्मा 4 रन बनाकर खेल रही थीं। डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8.4 ओवर में भारत के ज्यादा विकेट गिरने का फायदा इंग्लैंड की टीम को मिला।