बाढ़ प्रभावित जिलों के डीएम को निर्देश- सही तरीके से करें आकलन, इसपर आपदा पीड़ितों का है पहला हक: नीतीश

पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि प्रभावित जिलों के डीएम हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ का सही तरीके से आकलन करें। एक-एक चीज का सही से आकलन होगा तो राहत कार्य और बेहतर ढंग से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि लोगों के राहत के लिए हम सबको काम करना है। उन्हें हर प्रकार से मदद करनी है। हमने शुरू से ही कहा है कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। इसके लिये शुरू से काम किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और पटना लौटने के बाद एक अणे मार्ग में वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक की और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। इस क्रम में दरभंगा जिले के हायाघाट, बहादुरपुर, हनुमान नगर, घनश्यामपुर, मधुबनी जिले के मधवापुर, खजौली, फुलपरास एवं घोघराडीहा तथा समस्तीपुर जिले के बिथान, सिंघिया, बरियाही एवं कल्याणपुर का जायजा लिया। 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराना है। लोगों को तुरंत राहत उपलब्ध होने से उन्हें संतुष्टि होती है कि उनकी मदद हुई है। हम सभी को लोगों की सहायता व सुरक्षा के लिये पूरी तत्परता के साथ काम करना है। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार बारिश से इस बार कई जिले प्रभावित हुए हैं और बाढ़ की स्थिति बनी है।