केशकाल
ग्राम पंचायत बटराली टीकाकरण केंद्र माध्यमिक शाला बटराली 28 जून से प्रांरभ ह़ुए टीकाकरण में ग्रामीण स्वंय होकर टीका लगवाने के लिये केन्द्र में पहुंच रहे हैं। पंचायत द्वारा ग्रामीणों से लगातार टीका लगवाये जाने की अपील का खासा अस दिखाई दे रहा है। पिछले दिनों में 100 से अधिक ग्रामीण टीका लगवा चुके हैं।
उपरोक्त टीकाकरण शिविर में विशेष सहभागिता सेक्टर 3 के सेक्टर अधिकारी प्रकाश साहू,ग्राम सरपंचमती महेश्वरी हिड़को,ग्राम पंचायत प्रभारी रूपेंद्र कुमार भूआर्य,ग्राम पटेल,गायता,पुजारी,ग्राम के समस्त पंच,समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रदान की। ग्रामवासियों में कोरोना महामारी से बचाव हेतु आयोजित टीकाकरण शिविर के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। टीकाकरण शिविर में बटराली के संकुल समन्वयक बाबूलाल नाग द्वारा भी स्वयं टीका लगवा कर ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया गया।