कोलकाता
पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के अंदर दो रैलियों को संबोधित किया। पीएम ने इन दोनों ही रैलियों में ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर हमला बोला। पीएम ने आखिरी रैली कृष्णानगर में की, जहां उन्होंने कहा कि बंगाल में दीदी इतनी हताश हो चुकी हैं कि वो अब अपनी ही पार्टी के पोलिंग एजेंट को कोसने में लगी हैं। पीएम ने कहा कि अभी तक दीदी चुनाव आयोग, केंद्रीय सुरक्षाबलों और ईवीएमस को गाली दे रही थी।