कोलकाता
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गई है, राज्य के आसनसोल शहर में पुलिस कस्टडी में 21 वर्षीय युवक की पिटाई के बाद मौत से बवाल मच गया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। घटना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त अजय ठाकुर ने बताया कि उसे (आरोपी) गिरफ्तार करने वाले 2 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, जांच चल रही है।
रिपोर्ट्स में मृतक का नाम मुहम्मद अरमान बताया जा रहा है, जिसे आसनसोल पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था। घटना आसनसोल जिला अंतर्गत बराकार पुलिस चौकी की है। अब पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद स्थानीय इलाके में तनाव बढ़ गया है, पूरे इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया और कई सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
पश्चिम बंगाल में मनाया जाएगा 'खेला होबे' दिवस, विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी ने की घोषणा पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुहम्मद अरमान को सोमवार रात हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद कस्टडी के दौरान ही उसकी मौत हो गई। युवकी की मौत की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आने-जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया और टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। उधर, पुलिस ने मुहम्मद अरमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला हास्पिटल में भेज दिया है। हिंसक प्रदर्शन कर रहे लोगों को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मश्क्त करनी पड़ी।