फ्लैट बुकिंग के नाम पर करोड़ों लेकर फरार हुए 20 बिल्डर, न ऑफिस मिला और न जमीन 

 नोएडा 
नोएडा-ग्रेनो में हजारों लोगों को खेतों की जमीन पर फ्लैट का सपना दिखाकर 20 बिल्डर करोड़ों रुपये लेकर लापता हो गए हैं। इनके पास न कोई जमीन है और न ही उन्होंने कभी कोई प्रोजेक्ट लॉन्च किया। यह खुलासा जिला प्रशासन की जांच में उस समय हुआ, जब रेरा द्वारा जारी आरसी की वसूली के लिए इन बिल्डरों की तलाश की गई।

जिला प्रशासन के अनुसार, रेरा ने 91 बिल्डरों से एक हजार करोड़ से अधिक की आरसी वसूली के लिए जारी की हैं। राजस्व वसूली में जुटी नायब तहसीलदार सीमा सिंह की जांच में करीब बीस ऐसे बिल्डर सामने आए हैं जिनकी 70 करोड़ से अधिक की आरसी थी। लेकिन जब दिए गए पते पर राजस्व की टीम पहुंची तो वहां पर उनका कोई प्रोजेक्ट या जमीन नहीं थी।

इसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर उनके प्रोजेक्ट और जमीनों के संबंध में जानकारी मांगी गई तो संबंधित प्राधिकरणों ने उनके नाम से कोई जमीन या कोई प्रोजेक्ट होने से इंकार कर दिया। इसके बाद सबरजिस्ट्री विभाग में पत्र लिखकर पूछा गया कि क्या इन बकायेदार बिल्डरों के नाम कोई संपत्ति है तो वहां से भी जवाब आ गया कि उनके नाम कोई संपत्ति नहीं है। अब जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में रेरा को पत्र लिखकर पूरी जानकारी दे दी गई है।