नई दिल्ली
चीन और पाकिस्तान के साथ भारत का विवाद लंबे वक्त से जारी है। दोनों दुश्मनों को देखते हुए भारत सरकार ने फ्रांस के साथ 36 राफेल विमानों का सौदा किया था, जिनकी सप्लाई पिछले साल से जारी है। इसी क्रम में बुधवार को 3 नए विमानों ने फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भरी। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना में राफेल की संख्या 21 हो जाएगी।
फ्रांस में स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि तीन राफेल विमानों के नए बैच ने फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भर दी है। हम पायलट की स्मूथ फ्लाइट और सेफ लैंडिंग की कामना करते हैं। वायुसेना के मुताबिक ये राफेल का छठ बैच है, जो भारत आ रहा है। विमान बिना रुके फ्रांस से भारत तक 8000 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। इस दौरान UAE में हवा में ही उनमें ईंधन भरा जाएगा। इसके लिए सरकार ने पहले से ही UAE के साथ समझौता कर रखा है।
आपको बता दें कि पिछले महीने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया फ्रांस की यात्रा पर गए थे। उस दौरान वो Dassault एविएशन भी गए और वहां पर राफेल विमानों की सप्लाई से जुड़े काम का मुआना किया। उस दौरान उन्होंने 4 नए विमानों को हरी झंडी दिखाकर भारत के लिए रवाना किया था। भारत सरकार ने कुल 36 विमानों का सौदा किया था, ऐसे में अब सिर्फ 15 विमानों की ही सप्लाई बची रह गई है।
आपको बता दें कि पिछले साल मई में लद्दाख और सिक्किम में चीनी सेना के साथ भारत का विवाद हुआ था। कुछ दिनों बाद सिक्किम में मामला शांत हो गया, लेकिन लद्दाख में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। अंबाला एयरबेस पर पर्याप्त विमान होने के बाद अब नए विमानों को बंगाल के हासिमारा एयरबेस पर तैनात करने की योजना बनाई जा रही है, ताकी अरुणाचल, सिक्किम से लगती सीमाओं की सुरक्षा मजबूत की जा सके।