फेसबुक में एनआईटी रायपुर के कौशिक को सालाना दो करोड़ का जाब आफर, C.G. का अबतक का सबसे बड़ा जॉब ऑफर

रायपुर,

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र और बरगढ़, ओडिशा के निवासी, कौशिक मिश्रा को फेसबुक के लंदन मुख्यालय में फुल टाइम फ्रंट-एंड इंजीनियर रोल के लिए जाब ऑफर मिला है।

पांच चरणों में हुआ इंटरव्यू  

इस पद के लिए चयन से पूर्व कौशिक ने 2 महीने तक 5 चरणों में इंटरव्यू दिए, जिसमें 45 मिनट के तीन टेक्निकल राउंड्स, एक व्यवहारिक राउंड व रिक्रूइटेर काल शामिल था। कौशिक विभिन्न हैकथॉन में सक्रिय रूप से भाग लेते थे और दूसरे वर्ष से ही विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया था। शुरू से ही उन्हें फ्रंट-एंड वेब डेवलपमेंट में रूचि रही थी, उन्होंने इसी में अपने स्किल्स को और आगे बढ़ाने के लिए काम किया।

कौशिक अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और साथियों के निरंतर समर्थन को देते हैं। कौशिक का मानना है की प्रत्येक व्यक्ति को हमेशा पूरे दिल से अपना काम करना चाहिए और जो कुछ भी सीखते हैं उससे खुद को हमेशा बेहतर करने का प्रयास करते रहना चाहिए।