फेसबुक पर दोस्ती…कोर्ट में शादी….नया खुलासा होने पर जेल

नई दिल्ली
फेसबुक पर मिले युवक ने नाम बदलकर युवती से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और गिरफ्तारी के डर से पीड़िता से कोर्ट में शादी भी कर ली। लेकिन पीड़िता ने शक होने पर अपने स्तर से जांच की तो मालूम हुआ कि युवक पहले ही दो शादियां कर चुका है। फिलहाल विजय विहार पुलिस ने आरोपी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है।  जानकारी के अनुसार पीड़िता परिवार सहित बुध विहार इलाके में रहती है। दो साल पहले फेसबुक के जरिए विजय नाम के शख्श से दोस्ती हुई। फिर दोनों की मुलाकात हुई और शादी का झांसा देकर युवक ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब पीड़िता को मालूम हुआ कि युवक का नाम विजय नहीं फुरकान है तो उसने पुलिस में एफआईआर कराने की धमकी दी। इस पर फुरकान ने बीते साल दिसम्बर कोर्ट मैरिज कर ली। लेकिन वहकभी भी पीड़़िता को गाजियाबाद अपने घर नहीं लेकर जाता था। इस पर युवती को शक होने लगा। उसने अपने स्तर से जांच शुरू की तो मालूम हुआ कि फुरकान ने दूसरे समुदाय में एक शादी पहले ही की हुई है। फिर पीड़िता ने विजय विहार थाने में शिकायत दी जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।