रायपुर,
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर आज प्रदेश भर में अपने मौलिक अधिकारों के संरक्षण के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट करने समस्त जिला एवं तहसील मुख्यालयों में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 02 सूत्रीय ज्ञापन जिला कलेक्टरों को एवं विकासखण्डों, तहसीलों में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों व तहसीलदारों को सौपा गया।
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, प्रवक्ता ने बताया है कि प्रदेश भर में फेडरेशन के जिला संयोजकों एवं तहसाील विकासखण्डों प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल के नाम ज्ञापन सौपते हुए कर्मचारियों की भावना से से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत् कराने कलेक्टरों व अनुविभागीय अधिकारियों से की। मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष की ओर से प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व मुख्य सिचव के ओएसडी. श्रीमती पूनम सोनी को ज्ञापन सौंपा गया। रायपुर राजधानी के कर्मचारियों की ओर से विजय कुमार झा के नेतृत्व कलेक्टर श्री सौरभ कुमार को मांगपत्र सौपा गया।
उन्होने कर्मचारियों की भावना को शासन स्तर पर अग्रेषित् करने हेतु आश्वस्त किया। रायपुर राजधानी में फेडरेशन के संभाग प्रभारी सतीश मिश्रा, संभागीय संयोजक अजय तिवारी, जिला संयोजक इदरीश खाॅन, आर.के.रिछारिया, चन्द्रशेखर तिवारी, दिलीप झा, पंकज पाण्डेय, ए.के.चेलक, रमेश कुमार सिंह, आलोक नागपुरे, विमल चंद्र कुण्डू शामिल थे। नेताद्वय ने बताया है कि 28 एवं 29 जनवरी 2022 को दो दिवसीय प्रांतव्यापी सामूहिक अवकाश आंदोलन पर फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा पुर्नविचार करते हुए प्रदेश में व्याप्त कोरोना संक्रमण के जनहित में दृष्टिगत् रखते हुए सभी कर्मचारी अधिकारी मौलिक अधिकार हनन के विरोध में काली पट्टी लगाकर कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन करेगें। प्रांतीय निर्णय अनुसार 28 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रत्येक कर्मचारी अधिकारी ‘‘हमें चाहिए न्याय-केन्द्र के समान देय तिथी से 31 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान् पर गृह भाड़ा, माननीय मुख्यमंत्री जी करें न्याय‘‘ ट्वीट करेगें।
आज के आंदोलन को सफल बनाने में रायपुर संभाग के दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, आनंद मूर्ति झा, बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चैहान, गजेन्द्र श्रीवास्तव, बिलासपुर संभाग प्रभारी पी.आर.यादव, बी.पी.सोनी, सरगुजा संभाग प्रभारी आंेकार सिंह, कौशलेन्द्र पाण्डेय, लक्ष्मण भारती, डी.एस.भारद्वाज, मूलचंद शर्मा, मंत्रालय, संचालनालय प्रभारी रामसागर कौशले, सत्येन्द्र देवाॅगन, आर.एन.ध्रुव, के अतिरिक्त बिन्देश्वरी राम रौतिया, मनीष ठाकुर, प्रशांत दुबे, दिनेश रायकवार, राकेश शर्मा, देवलाल भारती, अश्वनी वर्मा, राकेश सिंह, आदि के नेतृत्व में सभी जिलों में मांगपत्र सौपा गया। फेडरेशन ने प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों से अपने स्वयं व परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए दूसरे चरण में अपनी प्राणों की बाजी लगाकर छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा के लिए तत्पर रहने की अपील करते हुए, गत् वर्ष के संक्रमण दिवंगतों का पुण्य स्मरण किया। जिनके त्याग, तपस्या बलिदान से प्रदेश की जनता व लाखों कर्मचारी अधिकारी खुली हवा में सांस ले रहे है।













