फुल कैपेसिटी कोविड टेस्टिंग, प्रदेश की डेली टेस्टिंग कैपेसिटी 33780 कल जांचे गए 33493 सेंपल

भोपाल
कोरोना का संक्रमण मप्र में बेकाबू हो गया है। तेजी से बढ़ते खतरे को रोकने और मरीजों की जल्द पहचान के लिए टेस्टिंग बढ़ाई गई है। प्रदेश की डेली टेस्टिंग कैपेसिटी 33780 के एवज में सोमवार को 99 फीसदी से ज्यादा यानि 33493 सेंपल की जांच की गई। इसमें 11 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिव मिले हैं।

कोरोना के नए मामलों ने बीते एक साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटों में 3722 नए मरीज मिले और 18 मरीजों की मौतें हो गर्इं। अफसरों की मानें तो प्रदेश भर में फुल कैपेसिटी कोविड टेस्टिंग की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संकट के एक साल में पहली बार 40454 सेंपल एक दिन में लैब में पहुंचे। बीते 24 घंटों में प्रदेश भर में 33493 सेंपल की जांच की गई। इनमें 3722 पॉजिटिव मिले जबकि 286 सेंपल रिजेक्ट हुए हैं। 9527 सेंपल की जांच अभी पेंडिंग हैं।

बीते 24 घंटों के भीतर इंदौर में 805, भोपाल में 582, जबलपुर में 257, ग्वालियर में 160, खरगोन में 79 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 3, भोपाल रतलाम में 2-2,बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा, देवास, ग्वालियर, जबलपुर, खरगोन, नरसिंहपुर, निवाडी, रायसेन, सतना में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।