नई दिल्ली,
बॉलिवुड ऐक्टर शाहिद कपूर की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह एक नाकाम क्रिकेटर की जिंदगी में परेशानी आती हैं। फिल्म के लीड स्टार्स शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज होने को लेकर पोस्ट शेयर किया है। गौरतलब है कि ये फिल्म तेलुगू फिल्म ‘जर्सी’ की हिंदी रीमेक है।
फिल्म जर्सी के करीब तीन मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि शाहिद कपूर एक नाकाम क्रिकेटर हैं और अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए कोशिश करते हैं। वहीं, बेटा जर्सी खरीदने के लिए अपने पिता से पैसे मांगता है तो अपनी पत्नी यानी मृणाल ठाकुर से पैसे मांगता है तो वह मना कर देती है। इसके बाद शाहिद कपूर 500 रुपये का इंतजाम करने के लिए इधर-उधर भटकते हैं और जब पैसों का इंतजाम नहीं हो पाता है तो वह अपनी पत्नी के पर्स से पैसे चुराता है। इसके बाद शाहिद कपूर को क्रिकेट टीम में कोच बनने का ऑफर होता है। जिस पर वह काफी असजह महसूस होता है।
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का जर्सी का पोस्टर शेयर किया। शाहिद कपूर ने पोस्टर के साथ लिखा, ‘यही समय है। हमने 2 साल तक ये इमोशन आपके साथ शेयर करने का इंतजार किया है। यह कहानी खास है। यह टीम खास है। यह किरदार खास है। और फैक्ट ये है कि हम आप सभी खास लोगों के साथ बड़ी स्क्रीन पर शेयर करते हैं।
गौतम तिन्ननुरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर के अलावा पंकज कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। ये फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी। बताते चलें कि यह शाहिद कपूर की दूसरी क्रिकेट बेस्ड फिल्म है। इससे पहले साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल बोले हड़िप्पा’ में वह वह रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे। शाहिद कपूर आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नजर आए थे।