नई दिल्ली
कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी गई है और बीते 24 घंटों के भीतर 41 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले एक दिन में संक्रमण के 41,195 नए मामले मिले हैं, जबकि कोरोना वायरस के कारण 490 लोगों की जान गई है। इससे पहले बुधवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या 38,353 थी। नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 32,077,706 और मृतकों का आंकड़ा 429,669 हो गया है।