फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स की बिक्री में आई काफी तेजी 

नई दिल्ली
देश में कोरोना के मामले घटने के बाद अब ग्रामीण इलाके में रोजाना के इस्तेमाल की चीजों की बिक्री बढ़ गई है। जून 2021 की तुलना में जुलाई 2021 में फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) की बिक्री में काफी तेजी आई है। देश भर में कोरोना के नए मामलों की स्थिति में सुधार है और मानसून बेहतर रहने की वजह से ग्रामीण इलाके के लोगों की आमदनी बढ़ने की उम्मीद है। जून में रोजाना के इस्तेमाल वाली चीजों की ग्रोथ रेट शहरों में बेहतर थी, लेकिन ग्रामीण इलाके में कमजोर रही थी।

ग्रामीण इलाके में बढ़ी बिक्री
अगर एफएमसीजी प्रोडक्ट की बिक्री (Sale of FMCG Products) के दो साल के आंकड़ों की बात करें तो जून में इसकी ग्रोथ रेट शहरी इलाके में अधिक रही थी। अब यह ट्रेंड पलटने लगा है। जुलाई 2021 में ग्रामीण इलाके में रोजाना यूज वाली चीजों की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी है, जबकि शहरी इलाके में यह ग्रोथ रेट 14 फीसदी रही है। देश भर में 75 लाख खुदरा दुकान के आंकड़ों पर नजर रखने वाली बिजकॉम के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।