फार्माविजन छ.ग. के कार्यकर्ताओं द्वारा रायपुर के स्लम्स क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

रायपुर,

फार्माविजन छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा रायपुर महानगर के स्लम्स क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया,जिसमे जरूरत मंद लोगो का मुफ्त में इलाज कर दवाइयों का वितरण एक किया गया।

जिसमे प्रमुख रूप से फार्माविजन के राष्ट्रीय सहसंयोजक उपस्थित थे। उन्होंने बताया की इस निशुल्क जांच शिविर के माध्यम से स्लम्स एरिया में जहां तक स्वाथ्य सुविधाओ का पहुंचना मुश्किल होता है,वहां फार्मा विजन के कार्यकर्ता द्वारा वहां तक पहुंचकर,उन्हे दवाई वितरण एवम उनकी स्वास्थ्य जांच किया गया।

जिसमे रायपुर महानगर फार्माविजन के कई कार्यकर्ता जैसे रायपुर महानगर फार्माविजन संयोजक दीपक साहू, पंकज ठाकुर, ग्रेसियस महाविद्यालय फार्माविजन संयोजक वासु अग्रवाल,रायपुर महाविद्यालय के संयोजक संजू ध्रुव,अतुल वर्मा उपस्थित रहे,रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के संयोजक सक्षम सिंन्हा,सहसयोंजक राहुल साहू,श्रेयश दुबे,अर्पण पटेल,त्रिलोक यादव,महेश्वर साहू,दिग्विजय सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here