छतरपुर
फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर नौगांव के जैकपिन बेबरीज डिस्लरी लिमिटेड के डायरेक्टर निखिल बंसल से कट्टे की नोक पर 6 अगस्त को 2 लाख की लूट करने वाले आरोपियों को थाना नौगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से दो चार पहिया वाहन बिना नंबर के, पुलिस की यूनिफार्म, दो पिस्टल, 10 कारतूस, सीबीआई से संंबंधित फर्जी आईकार्ड एवं दस्तावेज तथ्ाा लूटा गया सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर एवं दो लाख रुपए नगद व अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने पुलिस कान्फ्रेंस हॉल में रविवार को आयोजित कान्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि फरियादी निखिल बंसल ने थाना नौगांव में 6 अगस्त को सुबह 8 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई कि पांच-छ: लोग उनकी फैक्ट्री में आए और अपने आपको सीबीआई अधिकारी बताकर बोले कि हम लोग वर्ष 2020 में अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड मामले की जांच करने आए हैं। इन लोगों में दो व्यक्ित जिनमें एक सब इंस्पेक्टर की वर्दी में व पिस्टल लगाए हुए था तथा दूसरा आरक्षक की वर्दी में था। साथ ही साधारण कपड़े पहने व्यक्ित के पास भी पिस्टल थी जो बाहर से दिख रही थी। कंपनी के डायरेक्टर निखिल बंसल ने उनसे पूछा कि मामला क्या है तब उन लोगों ने बताया कि वर्ष 2020 में अलीगढ़ में जहरीली शराब का मामला हुआ था, इसकी जांच करने आए हैं। सम्मन भेजा था लेिकन आप आए नहीं। तब निखिल बंसल ने बताया कि उसे सम्मन नहीं मिला। यह सुनकर सीबीआई के फर्जी अधिकारी बोले कि लखनऊ ले चलो।
एक आदमी जो सब इंस्पेक्टर की वर्दी में था वह निखिल बंसल को कोने में बुलाकर ले गया और मामला निपटाने की बात करने लगा। लेकिन जब निखिल बंसल जब मामला निपटाने की बात पर सहमत नहीं हुआ तो संदिग्ध व्यक्ितयों की टीम में से एक व्यक्ित जो मुख्य बनकर बात कर रहा था उससे निखिल बंसल ने पूछा कि आप कौन हैं, तो उसने अपने आपको एडीशनल एसपी सीबीआई लखनऊ में पदस्थ होना बताया और परिचय पत्र भी दिखाया।
फरियादी निखिल बंसल ने बताया कि उस पर काफी दबाव बनाया गया। जब वह दबाव में नहीं आया मामला रफा-दफा करने को राजी नहीं हुआ तो सब इंस्पेक्टर की वर्दी वाले फर्जी व्यक्ित द्वारा पिस्टल निकाली गई और निखिल बंसल के सीने में लगाकर दराज में रखे दो लाख रुपए छीन कर ले गए। जाते-जाते कंपनी के ऑफिस व गेट पर लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग वाली हाईक विजन कंपनी डीबीआर भी निकालकर ले गए। थाना नौगांव में 5-6 अज्ञात व्यक्ितयों के विरुद्ध धारा 395, 419, 420, 170 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए मऊसहानियां के जंगल से पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें धर्मेन्द्र कुमार बाल्मीक निवासी सहरा थाना बीबीनगर जिला बुलंदशहर उप्र, देवेन्द्र कुमार जुलाहा ग्राम झूलझूली तहसील साउथ वेस्ट दिल्ली, अविनाश कुमार मौर्या ग्राम झूलझूली साउथ वेस्ट दिल्ली, बुद्धराम गुर्जर ग्राम जोनापुर नई दिल्ली, सिद्धगोपाल भदौरिया रोहित नगर भोपाल, देवेन्द्र सिंह पायक नई बस्ती मऊरानीपुर जिला झांसी शामिल हैं। इन्हें गिरफ्तार करने में कोतवाली छतरपुर टीआई अरविंद दांगी, नौगांव टीआई संजय वेदिया, उप निरीक्षक शैलेन्द्र यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा।













