प्रयागराज
कोरोना काल में बिना परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित करने वाला यूपी बोर्ड अब फर्जी अंकपत्र के कारण बदनामी झेल रहा है। कुछ लोग बोर्ड के इंटर का एक ऐसा अंकपत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जिसमें अभ्यर्थी को 500 के पूर्णांक में से 505 नंबर प्राप्त हुए हैं।व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर आदि पर पर यह अंकपत्र वायरल होने के कारण शासन स्तर से पूछताछ होने लगी। हालांकि बोर्ड अधिकारियों ने जांच करवाई तो सरोज सिंह यादव नाम से फर्जी अंकपत्र वायरल होने का खुलासा हुआ। मजे की बात है कि सरोज के अंकपत्र पर रोल नंबर 19 से शुरू हो रहा है, जबकि इस साल यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों का रोल नंबर 2 अंक से शुरू हो रहा है।
हेल्पलाइन
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के परिणाम से असंतुष्ट छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रयागराज समेत मेरठ, बरेली, वाराणसी व गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में सोमवार से हेल्प डेस्क शुरू की गई है जहां छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। बोर्ड मुख्यालय में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा रहेगी।














