फरहान अख्तर ने मचाया ‘तूफान’, परेश रावल और मृणाल ठाकुर ने भी दिखाया दम

 मुंबई 
फिल्म: तूफान
निर्देशक: राकेश ओमप्रकाश मेहरा
मुख्य कलाकार:  फरहान अख्तर, परेश रावल और मृणाल ठाकुर
ओटीटी:  अमेजन प्राइम वीडियो

फरहान अख्तर काफी लंबे वक्त से फिल्म तूफान  को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। फिल्म पहले ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड की मार के चलते रिलीज डेट आगे बढ़ती गई। हालांकि आखिरकार फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है और फिल्म रिलीज हो गई है। ऐसे में आपको बताते हैं कि कैसी है फिल्म तूफान?

क्या है कहानी
फिल्म की कहानी एक दम टिपिकल बॉलीवुड मसाला स्टाइल है। अजीज अली (फरहान अख्तर) डोंगरी का गुंडा है, लेकिन दिल का अच्छा है। अजीज की मुलाकात होती है डॉक्टर अनन्या प्रभु (मृणाल ठाकुर) से, इसके बाद गुंडा अज्जू, बॉक्सर अजीज अली बनने की राह पर चल देता है। इस रास्ते में उसको साथ मिलता है कोच नाना प्रभु (परेश रावल) का। फिल्म में एक्शन है, थोड़ा बहुत रोमांस और कॉमेडी भी है। वहीं फिल्म में हिंदु- मुस्लिम का मुद्दा भी आपको थोड़ा बहुत देखने को मिलेगा।