प. चंपारण में दो बाइक की आमने-सामने टक्‍कर में दो भाइयों की मौत

पश्चिम चंपारण
नरकटियागंज- लौरिया मुख्य पथ में खिरिया गांव के समीप शनिवार की देर शाम में दो बाइक की आमने- सामने की टक्कर में शिकारपुर थाना के रोआरी गांव निवासी दो भाइयों समसुद्दीन अंसारी और हसमुद्दीन अंसारी की मौत हो गई है। जबकि गंभीर जख्मी गौनाहा थाना के एसआई महेश प्रसाद सिंह को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कालेज हॉस्पिटल बेतिया से पटना रेफर कर दिया गया है। एक बाइक पर एसआई महेश प्रसाद सिंह के साथ सवार सिठी गांव निवासी संजीव कुमार का हाथ और पैर टूट गया है। वही दूसरी बाइक पर सवार रोआरी गांव निवासी रेयाज का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जाता है कि एसआई थाना के किसी काम से बेतिया गए थे। काम निपटा कर लौरिया मुख्य पथ से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान खिरिया गांव के पास अनियंत्रित दोनों बाइक में जबरदस्त ठोकर लगी और उस पर सवार सभी पांच लोग जख्मी हो गए। हसमुद्दीन और शमसुद्दीन की मौत बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में पहुंच कर हो गई है। रोआरी गांव का रेयाज भी उनके बाइक पर सवार था। तीनों नरकटियागंज से अपने घर जा रहे थे। जबकि एसआई महेश प्रसाद सिंह सिठी गांव के संजीव कुमार नामक युवक के साथ बेतिया से गौनाहा के लिए लौट रहे थे। मृत समसुद्दीन अंसारी और हसमुद्दीन अंसारी शिकारपुर थाना के रोआरी गांव के निवासी, नरकटियागंज- लौरिया मुख्य पथ में खिरिया गांव के समीप हुई बाइक की आमने – सामने टक्कर, एक बाइक पर एसआई महेश प्रसाद सिंह के साथ सवार सिठी गांव निवासी संजीव कुमार का हाथ और पैर टूट गया है। 

युवक को चाकू मार कर किया जख्मी
नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र के मदरसा दिउलिया में एक युवक को चाकू से मारकर जख्मी कर दिया गया है। मामले में दिउलिया वार्ड नंबर 6 निवासी हाफिज मियां ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन दिया है। जिसमें बताया है। कि शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे उसका लड़का बाजार से घर आ रहा था। कि मदरसा दिउलिया निवासी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इरफान व नसरीन खातून उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान चाकू से प्रहार कर उसे जख्मी भी कर दिया गया। सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे। तब जाकर उसके लड़के की जान बची। उसने आवेदन में यह भी बताया है। कि घटना के बाद रात में इमरान ने उसके लड़के के मोबाइल पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले में छानबीन की जा रही है।