रायपुर
रोटरी क्लब आॅफ रायपुर क्वीन ने एक और सराहनीय कार्य करते हुए प्रोजेक्ट छांव के तहत ट्रैफिक जवानों के लिए काफी संख्या में बड़े साइज के अंब्रेला (छतरी) विथ स्टैंड का वितरण कर उनका सम्मान किया। रायपुर शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुगम और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक जवान तैनात रहते हैं।
क्लब की प्रेजिडेंट नीलम शारदा व सेक्रेटरी सोनिया कुकरेजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच हमारे ट्रैफिक जवान चिलचिलाती धूप व तेज बारिश के बावजूद भी लोगों की सेवा में दिन रात डटे रहते हैं। इन जवानों को धूप व बारिश से बचाने के लिए क्लब के द्वारा छतरी विथ स्टैंड उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान क्लब प्रेसिडेंट नीलम शारदा, रोटेरियन नीतू अग्रवाल, रोटेरियन निशा अग्रवाल, रोटेरियन निशा बाफना, उपस्थित रहीं।













