प्रयागराज
फेसबुक पर जिला विद्यालय निरीक्षक को भ्रष्ट कहने पर प्रयागराज के प्राथमिक विद्यालय छिबैयां बहादुरपुर के सहायक अध्यापक अजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक ने फेसबुक पर लिखा था कि 'स्थानान्तरण के इस सत्र में भी दो महाभ्रष्ट अफसर नहीं हटे। सीएमओ प्रतापगढ़ और डीआईओएस प्रयागराज।'
इस पोस्ट की जानकारी होने पर डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने बीएसए प्रवीण तिवारी को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा था। प्रकरण की जांच खंड शिक्षाधिकारी कौड़िहार ओम प्रकाश मिश्र को सौंपी गई। निलंबन अवधि के दौरान अजय सिंह अपनी उपस्थिति बीआरसी कौड़िहार में देंगे। आरोप पत्र अलग से जारी किया जाएगा।
वहीं, अनाधिकृत संगठन के लेटर पैड पर मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखने पर वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्राथमिक विद्यालय लोकमनि का पूरा कौंधियारा के सहायक अध्यापक यशवंत चौधरी को भी बीएसए ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। यशवंत चौधरी ने सीडीओ को 21 अगस्त को पत्र लिखकर प्राथमिक विद्यालय सोढ़िया के सहायक अध्यापक सरोज सतीश कुमार मातादीन की 6 अगस्त की वेतन कटौती अनियमित रूप से बहाल करने का अनुरोध किया था।