भोपाल
प्रदेश कांग्रेस में प्रवक्ताओं की फौज पर अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मॉनिटरिंग भारी पड़ रही है। करीब सौ के लगभग पार्टी के प्रवक्ताओं में से दस-बीस को ही फ्रंट लाइन में रखा जाएगा। फ्रंट लाइन तैयार बनाने के लिए इनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए पीसीसी चीफ ने व्यक्ति को पीसीसी में बैठा दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस ने यह तय किया है कि निजी न्यूज चैनल की डिबेट्स में कौन प्रवक्ता जाएगा यह पीसीसी ही तय करेगी। इसके लिए एक व्यक्ति को पीसीसी में बैठाया गया है। वे ही यह तय करेंगे कि कौन सा प्रवक्ता किस चैनल की डिबेट्स में जाएंगे। इसके लिए अब प्रवक्ताओं की मॉनिटरिंग शुरू की गई है। कौन प्रवक्ता किस विषय पर कितनी पकड़ रखता है, यह मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके बाद प्रवक्ताओं की टीम से टॉप दस और बीस को छांटा जाएगा और इन्हें ही पार्टी अपना पक्ष रखने के लिए आगे करेगी।
प्रदेश कांग्रेस में प्रवक्ताओं का चयन दिल्ली से हुआ था। टेलेंट हंट के जरिए प्रवक्ता बनाए गए थे। इसके लिए सभी को इंटरव्यू देने पड़े थे। इसके बाद कुछ प्रवक्ता बनाए गए जबकि कुछ को पैनेलिस्ट बनाया गया। वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव से पूर्व पैनेलिस्ट को भी प्रवक्ता बना दिया गया और उसके बाद कई नए प्रवक्ता भी बनाए गए। बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस में प्रवक्ताओं की संख्या सौ के करीब है।