प्रभारी मंत्री महीने में 15 दिन अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा अवश्य करें,बूथ कमेटियों का गठन दिसंबर तक हो

रायपुर।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक आज राजीव भवन में हुई जिसमें  प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम,मंत्री शिव डहरिया,मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया और कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। इस दौरान पुनिया ने कार्यकारिणी सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री महीने में 15 दिन अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा अवश्य करें, इस दौरान वे जिला कार्यालय भी अवश्य जाएं। पुनिया ने बूथ कमेटियों का गठन दिसंबर तक करने के निर्देश दिए ताकि जनवरी से प्रशिक्षण शुरू किया जा सके।

बैठक में पुनिया ने सभी पदाधिकारियों से उनके प्रभार जिलों के कार्यक्रमों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं के संबंध में जानकारी लिया तथा सत्ता और संगठन के तालमेल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री जब भी जिलों में जाये, जिला कांग्रेस कार्यालय जरूर जायें तथा कार्यकर्ताओं से मिले यह सुनिश्चित हो। प्रभारी अपने प्रभार जिलों में महीने में 15 दिन दौरा करें। उन्होंने कहा कि संगठन के पुराने पदाधिकारियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये। निकाय और पंचायत के निर्वाचित पदाधिकारियों की संगठन में भागीदारी की समीक्षा हो ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारी के लिये बधाई देते हुये नवरात्रि की शुभकामनाएं दिया तथा कहा किसबका अपनी जवाबदारी का पूरी मेहनत से पालन करना है। प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को संगठन की जवाबदारी से जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम के साथ स्थानीय कार्यक्रम तय कर किये जाने चाहिये। सरकार के कामों की जवाबदारी जनता तक पहुंचे संगठन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संगठन के तीन महत्वपूर्ण काम है रचनात्मक, विस्तार, प्रशिक्षण हमें तीनों दिशा में काम करना है। उन्होंने मिशन 2023 के लिये जुटने की बात कही।