छतरपुर
प्रधानमंत्री सड़क योजना में प्रतिनियुक्ति पर 15 वर्षों से पदस्थ महाप्रबंधक एफजे खान एवं लेखापाल रमाशंकर तिवारी के भ्रष्टाचार से ठेकेदार परेशान हैं लेकिन लंबे समय से इनकी प्रतिनियुक्ति गंभीर जांच का विषय है। वर्षों से पदस्थ महाप्रबंधक एवं लेखापाल की किन अधिकारियों, राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है यह गंभीर जांच का विषय है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से विद्युत विभाग के एसडीओ एफजे खान एवं जल संसाधन विभाग के लेखापाल रमाशंकर तिवारी करीब 15 वर्षों से उच्च अधिकारी एवं राजनेताओं से पहुंच के दम पर प्रधानमंत्री सड़क योजना में एक जगह पदस्थ हैं तथा इनको टीकमगढ़ जिले का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है लेकिन 15 वर्षों से अधिक समय के बाद भी महाप्रबंधक, लेखापाल की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर शासन ने इन्हें मूल विभाग में नहीं भेजा जबकि छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में एक साथ इन्होंने भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इनके कार्यकाल में ठेकेदार परेशान हैं, बिना कमीशन के कोई भी काम संभव नहीं है। इसी भ्रष्टाचार के दम पर जहां इन्होंने करोड़ों की दौलत कमाई है वहीं इसी कमाई के दम पर इनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त नहीं हुई। जबकि शासन के नियमानुसार तीन वर्षों से ज्यादा प्रतिनियुक्ति नियम विरूद्ध है।