भोपाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फोन कर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री को बाढ़ की स्थिति से पुनः अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि अब तक 2000 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरफ का रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर जारी रहेगा। एयर फोर्स द्वारा सुबह रेस्क्यू शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि वे अभी रात में स्टेट सिचुएशन रूम से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन को पूरी तरह एलर्ट पर रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति की निरंतर जानकारी ले रहे है। केंद्र सरकार और सेना द्वारा लोगों को सुरक्षित निकालने के लिये हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री चौहान से कहा कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश सरकार के साथ है, प्रदेश की जनता के साथ है और प्रदेश को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।














