प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास के विश्वास को किया सशक्त-गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

भोपाल

गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देते हुए कोटिशः आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ-सबका विकास के नारे को सही अर्थों में चरितार्थ करते हुए सब के विश्वास को और अधिक सशक्त किया है।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन को मुफ्त कर देशवासियों को एक बहुत बड़ी सौगात दी है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार आगामी दीपावली तक करके 80 करोड़ से अधिक जनता को राहत प्रदान की है। सच में प्रधानमंत्री ने गांव, गरीब, मजदूर, किसान और भाई-बहन व महिलाओं के सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए न सिर्फ योजनाएँ निर्मित की है, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारकर आमजन को लाभान्वित भी किया है।