प्रदेश 18 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

भोपाल
 मध्य प्रदेश के 18 जिलों में रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर यात्राएं प्रभावित होने की संभावना है। मौसम केंद्र भोपाल ने 11 जिलों में मूसलाधार बारिश और 7 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। यानी इन सभी 18 जिलों में बरसाती नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है।

मध्य प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार राजगढ़, विदिशा, रायसेन, भिंड, बैतूल, खंडवा, बड़वानी, उज्जैन, देवास, खरगोन और गुना जिला में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उपरोक्त के अलावा सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, सागर और छतरपुर जिला में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

अपेडेट: 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश के ग्वालियर, गुना, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, राजगढ़, विदिशा, शाजापुर, रायसेन और भोपाल में भारी बारिश हो सकती है।

रक्षाबंधन की यात्राएं सावधानीपूर्वक करें
भोपाल समाचार डॉट कॉम की ओर से हम नागरिकों से अपील करते हैं कि कृपया रक्षाबंधन की यात्राएं सावधानीपूर्वक करें। यदि आप किसी बरसाती नदी-नाले को पार करके जाने वाले हैं तो चाहे आपका क्षेत्र उपरोक्त सूची में हो या ना हो, नदी-नाले में बाढ़ आ सकती है। इस बात को ध्यान में रखकर पर्याप्त प्रबंधन के साथ आगे बढ़े।

मौसम विभाग ने सागर, रीवा, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में वज्रपात की चेतावनी जारी की है। यानी यदि आसमान में बादल है तो आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसी स्थिति में स्वयं को सुरक्षित बनाए रखने के प्रबंध ध्यान में रखें।