भोपाल
मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में 1 सप्ताह से भारी बारिश (heavy rain) का सिलसिला जारी है। दरअसल उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश (North West Madhya Pradesh) में वेदर सिस्टम (MP Weather System) के एक्टिव (active) होने पर ग्वालियर चंबल सहित उज्जैन संभाग में लगातार बारिश हो रही है। भीषण बाढ़ का सामना कर रहे मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच आज गुरुवार को मौसम विभाग (weather department) ने एक बार फिर भारी बारिश की संभावना जताई है। वही आईएमडी (IMD) ने एक साथ ऑरेंज और येलो अलर्ट (orange/yellow alert) जारी किया है।
मौसम विभाग ने आज गुरुवार को राजगढ़, शाजापुर, आगर, मंदसौर, गुना और अशोकनगर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा चंबल संभाग सहित नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, धार, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और सागर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस दौरान बिजली चमकने और प्रति घंटे 20 की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका जताई है।
मौसम विभाग की माने वर्तमान में दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर मध्य प्रदेश क्षेत्र में समुद्र तल से ऊंचाई पर चक्रवर्ती परिसंचरण सक्रिय है। वही अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश (madhya pradesh) और राजस्थान (rajasthan) के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तर से मानसून ट्रफ (monsoon) भी निर्मित हुआ है जबकि पश्चिम विक्षोभ से पछुआ हवा के बीच एक तरफ लाइन तैयार किए हुए हैं। प्रदेश में एक साथ चार सिस्टम के Active होने के कारण पश्चिम उत्तर मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है।
वहीं भारी बारिश होने की वजह से कई इलाके पानी में डूब गए हैं। जबकि काफी हानि हुई है। बीते 24 घंटे में चाचौड़ा, सिलवानी, लटेरी, गंजबासौदा, ग्यासपुर, पठानी, जैसीगिरी, सुल्तानपुर, बमोरी, राधौगढ़, उदयपुर, करहल, ब्यावरा सहित गुना जीरापुर में अच्छी खासी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
















