रायपुर,
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी कड़ी में आज प्रदेश में 1059 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2977 हो गई है। आज 35 हजार 705 लोगों की कोरोना जांच की गई,
जिसमें 1059 पॉ़जिटिव मिले है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 2.97 प्रतिशत पर पहुंच गई है। रायपुर में कोरोना के 343 नए मरीजों की पुष्टि की गई।
1059 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 21 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/r0dKB3gEJc
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 4, 2022