प्रदेश प्रभारी श्रीमती दग्गुबती पुरंदेश्वरी का माना विमानतल पर भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत किया गया

Raipur /kuldeep shukla

भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी श्रीमती दग्गुबती पुरंदेश्वरी का माना विमानतल पर भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। 

रायपुर एयरपोर्ट में डी पुरंदेश्वरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बैठक के बाद BJP विधायक दल के नए नेता के नाम का ऐलान होगा। उसके बाद सभी को पता चल जाएगा।

श्रीमती दग्गुबती पुरंदेश्वरी ने संगठनों में बदलाव को लेकर कहा कि अभी बैठकों का दौर होगा। आगामी रणनीति भी तैयार की जाएगी। रायपुर एयरपोर्ट में पुरंदेश्वरी की अगवानी के लिए विधायक नारायण चंदेल और जिला अध्यक्ष श्री चंद सुंदरानी,भूपेंद्र सवन्नी, तुषार चोपड़ पहुंचे थे।

जानकारी कि अनुसार नारायण चंदेल का नाम नए नेता प्रतिपक्ष की लिस्ट में सबसे ऊपर है । वहीं डी पुरंदेश्वरी के स्वागत के लिए भी चंदेल पहुंचे थे, जिसे लेकर अब कयास और मजबूत हो रहे हैं कि अगले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ही हो सकते हैं।