प्रदेश के 14 विवि की प्रशासनिक व्यवस्थाएं ध्वस्त, प्रोफेसरों के लिए तोड़े नियम

भोपाल
प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों की प्रशासनिक व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनने कोई तैयार नहीं हैं। एक साप्ताह बाद भी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने बीयू में आमद दर्ज नहीं कराई है। वहीं कांग्रेस सरकार में स्थापित किये छिंदवाडा विवि में असिस्टेंट रजिस्ट्रार को प्रभार दिया गया है। जबकि दूसरे विवि में रजिस्ट्रारों का प्रभाव देखकर प्रोफेसर विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर जाने की कवायद में लगे हुए हैं।  

छिंदवाडा विवि में असिस्टेंट रजिस्ट्रार उल्लास सालशेकर को रजिस्ट्रार को प्रभार दिया गया है।   शासन छिंदवाड़ा विवि को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हैं। वर्तमान में प्रदेश में सिर्फ दो रजिस्ट्रार हैं। इसमें भोज विवि में एलएस सोलंकी और कमलाकर सिंह विभाग में ओएसडी नियुक्त  हैं। ओएसडी सिंह 30 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे। उनके बाद राज्य में मात्र एक रजिस्ट्रार सोलंकी रह जाएंगे।  

नियमानुसर विवि में 25 फीसदी प्रोफेसर और 75 प्रतिशत पर राज्य विवि सेवा के अधिकारी रजिस्ट्रार रह सकते हैं। वर्तमान में फार्मूला उल्टा हो गया है, जिसमें 75 फीसदी प्रोफेसर और 25 फीसदी राज्य सेवा विवि से अधिकारी पदस्थ हैं। इसमें जीवाजी विवि में प्रो. आनंद मिश्रा, छतरपुर विवि में पुष्पेंद्र पटैरिया, आरडीविवि प्रो. बृजेश प्रताप सिंह, चित्रकूट विवि में अभय वर्मा, शहडोल विवि में विनय सिंह, संस्कृत विवि में दिलीप सोनी, विक्रम विवि प्रशांत पौराणिक और सांची विवि में प्रो. अलकेश चतुर्वेदी पदस्थ हैं।

बीयू के प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. हरिहर शरण त्रिपाठी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुये। प्रभार अजित श्रीवास्तव को दिया गया है। वे इस प्रभार को लेना नहीं चाहते हैं, जिसके कारण उन्होंने अवकाश लिया है। इसलिए डिप्टी रजिस्ट्रार शैलेंद्र जैन प्रभार को संभाले हुए हैं। शासन ने देवी अहिल्या विवि इंदौर के प्रभारी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा को बीयू भेजा है। जबकि तीन साल पहले उन्हें बीयू से छतरपुर और इंदौर भेजा गया था। वे बीयू नहीं रहना चाहते हैं। महू प्रभारी रजिस्ट्रार अजय वर्मा को इंदौर भेजने की कवायद की जा रही है।

बीयू में डीआर शैलेंद्र जैन, महू विवि में डीआर अजय वर्मा, डीएविवि में डीआर अनिल शर्मा, हिंदी विवि डीआर यशवंत पटेल, भोज विवि में रजिस्ट्रार एचएस सोलंकी। छिंदवाड़ा विवि एक मात्र विवि है,जिसमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार उल्लास सालशेकर पर रजिस्ट्रार का प्रभार है। ये सभी अधिकारी राज्य विवि सेवा कैडर के हैं।