प्रदेश की संस्कृति और इतिहास का परिचायक बने मध्यप्रदेश भवन – गौतम

भोपाल
विधानसभा अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम के दिल्ली प्रवास के दौरान उनसे आवासीय आयुक्त-मध्यप्रदेश भवन पंकज राग ने भेंट कर के निर्माणाधीन नवीन मध्यप्रदेश भवन की जानकारी दी।

इस दौरान गौतम ने आवासीय आयुक्त को सुझाव दिया कि नए मध्यप्रदेश भवन के मुख्य द्वार पर प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों जैसे सांची के स्तूप, खजुराहो के मंदिर और विंध्य के सफेद शेर की प्रतिकृति लगाई जाए ।

आवासीय आयुमत राग ने सुझाव के लिए विधान सभा अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया।

गौतम ने इस दौरान सदस्य सुविधा समिति की बैठक में आए सुझावों को भी राग से सांझा किया। मध्यप्रदेश विधानसभा सभा के सदस्यों के लिए मध्यप्रदेश भवन में ठहरने की व्यवस्था व सुविधा के विषय मे भी चर्चा हुई। विधानसभा सदस्यों का एक अध्धयन दल दिल्ली का दौरा करके निर्माणाधीन नवीन विधानसभा भवन का निरीक्षण भी करेगा।