पैदल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन

राजनांदगांव। केंद्रीय वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार से शुरू किए गए नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम के विरोध में बुधवार को छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान युवक कांग्रेस ने पैदल मार्च निकालते हुए जमकर नारेबाजी की।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे रूट, स्टेडियम, वेयरहाउस, पावर ग्रिड पाइपलाइन जैसी सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में देने की पूरी तैयारी कर ली है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम की शुरूआत कर दी है, बी एस एन एल व एम टी इन एल जैसे संस्थानो के बाद मोदी सरकार ने एक साथ रोडवेज, देश की रीढ़ कही जाने वाली रेलवे, गेल की पाइप लाइन, पेट्रोलियम की पाइपलाइन व वेयरहाउसिंग को भी केंद्र सरकार द्वारा बेचने की पूरी व्यवस्था कर ली गयी है। इस मुद्दे पर बुधवार जिला युवा कांग्रेस राजनांदगांव द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में हाथों में तख्ती लेकर पैदल निकले और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदेश महासचिव एवं जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी गुलजेब अहमद ने कहा कि यू पी ए सरकार द्वारा 70 साल में बनाई गई पूंजी को मोदी सरकार द्वारा बेचा जाना इस देश का युवा कतई बर्दाश्त नही करेगा व युवा कांग्रेस इसकी लड़ाई सड़को पर लड?े तैयार है। बुधवार के प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से जिला युवा कांग्रेस प्रभारी गुलजेब अहमद सहित सह प्रभारी दीक्षा पांडेय, संजीव नेताम, जिलाध्यक्ष मनीष निर्मल, प्रदेश सचिव कादिर सोलंकी, राजिÞक सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष हाफिज वारसी, संदीप गहरवार, राहुल वैष्णव, दिगंत अवस्थी , रविंद्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली, सौरभ वैष्णव, नितिन लोनहरे, मोहसीन खान, धर्मेंद्र साहू, राष्ट्रीय संयोजक नितिन बत्रा, मोहन साहू, मानव देशमुख, ब्लाक अध्यक्ष गुरभेज मखीजा, अभिमन्यु मिश्रा, प्रतीक अग्रवाल, सौम्य शर्मा आदि उपस्थित थे।