पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा

नई दिल्ली
पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, एक तरफ जनता को लोन लेने को उकसा रहे हैं और दूसरी तरफ टैक्स वसूली से अंधाधुंध कमा रहे हैं। सरकार है या पुराना हिंदी फिल्म का लालची साहूकार। राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट को भी ट्वीट करके शेयर किया है जिसमे पेट्रोल-डीजल पर 88 फीसदी का एक्साइज ड्यूटी का उछाल का हवाला दिया गया है जिसके जरिए सरकार ने 3.35 लाख करोड़ रुपए की राशि इकट्टा की है। 

गौर करने वाली बात है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी देखने को नहीं मिल रही है। कच्चा तेल 7.63 फीसदी कम होकर 66.33 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। लेकिन घरेलू बाजार में जनता को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है। पिछले तीन दिनों से रसोई गैस की कीमतें स्थिर हैं लेकिन पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में इजाफा किया गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 101.84 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं जबकि डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है।